संवाददाता बिजय चौरसिया
महराजगंज। जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को छोड़ कर प्रथम बार बसपा से चुनाव लड़ने के लिए आयीं बसपा उम्मीदवार ईशु चौरसिया का फरेन्दा के अंबेडकर तिराहे पर जोरदार स्वागत हुआ। प्रथम जन संपर्क में ईशु चौरसिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए विकास, भ्रष्टाचार मिटाने , महिलाओं को उनके हक दिलाने के लिए चुनाव मैदान में आने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि फरेन्दा विधान सभा में पूर्व विधायक प्यारी देवी के बाद आज तक कोई महिला इस क्षेत्र की प्रतिनिधुत्व नहीं की। महिलाओ को उनके हक़,और सुरक्षा अधिकार दिलाने, क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए वह फरेन्दा से बसपा पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जन संपर्क में आयी हूँ। मुझे आप सभी क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह विगत वर्षो से क्षेत्र में सभी लोगों से जन संपर्क कर उनके सुख दुःख में भागीदार बनी। लेकिन भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं है। मेरा भी बहुत अपमान हुआ। क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान बढ़ाने के लिए वह बसपा के टिकट पर मैं आप सब के बीच आयी हूँ। मैं यहाँ कमाने नहीं आप सब के हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए क्षेत्र के विकास और इज्जत सम्मान की रक्षा करने और गरीब मजलूमों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आयी हूँ।मुझे आप सब आशीर्वाद देकर लखनऊ भेजें। मैं क्षेत्र में सभी जाति, धर्म ,वर्ग को सम्मान देकर विकास की गंगा बहा दूँगी।