कुंवर गांव। ठंड से लगातार गौवंशीय पशुओं की मौत हो रहीं हैं लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं । जबकि डीएम साहब ने ग्राम प्रधान व सचिवों की जिम्मेदारी भी सौंप दी है फिर भी अधिकारी लोग कुंभकरणी नींद से नहीं जाग रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर का सामने आया है जहां गांव के बीच बने तालाब में मंगलवार को गिरकर एक गौवंश की मौत हो गई । बुधवार शाम तक गौवंश का शव तालब में भरे पानी में पड़ा रहा।ग्राम प्रधान ने भी गौवंश के शव को पानी से निकालने की अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी ।
ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को भी फोन किए गए लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया । डीएम महोदया के आदेश के बाद भी ठंड से बचने के लिए गौवंशीय पशुओं को कोई इंतजाम नहीं कर रहे हैं । गौवंश लगातार ठंड के कारण मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं ।
इस संबंध में ग्राम प्रधानपति सलीम का कहना है कि गौवंश की मौत की हमें कोई जानकारी नहीं है अगर गौवंश की तालाब में गिर मौत हो गई है तो उसे निकलवाया जाएगा ।
गौवंश की सुरक्षा के लिए हमें अधिकारियों द्वारा नहीं बताया गया है।
रिपोटर – तेजेन्द्र सागर