बदायूं। थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में रविवार रात किसान के खेत में लगे तार में करंट से एक नीलगाय की मौत हो गई थी सोमवार को जिसकी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामला वनविभाग को अवगत करा दिया था जहां सोमवार को वन विभाग की टीम में सामिल वन दरोगा अशोक कुमार नीलगाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाकर ले गए । जहां मंगलवार को वैटनरी के डाक्टर संजीव भुयार द्वारा मेडीकल परीक्षण किया गया ।आरोप है कि डाक्टर ने पीड़ित से मोटी रकम लेकर रिपोर्ट बदल दी और नीलगाय की मौत ठंड के कारण से होना दर्शा दिया । जहां पीपल फॉर एनिमल्स बीकेंद्र शर्मा ने जिला वन अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर पुनः नीलगाय का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है जहां उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखकर बताया गया है कि कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में सोमवार को करंट वाले तारों से करंट लगने से एक नील गाय के मरने की सूचना मिली थी जिसका पोस्टमार्टम संजीव बाजार द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने मृत्यु का कारण ठंड से होना बताया है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नीलगाय की मौत तारों से चिपक कर हुई है डॉक्टर संजीव भुयार में खेत स्वामी से आर्थिक साठगांठ कर रिपोर्ट बदल दी जिसका पुनः पोस्टमार्टम करा कर खेत स्वामी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ।
इस संबंध में पशुचिकित्साधिकारी संजीव भुयार का कहना है कि नीलगाय का पोस्टमार्टम मेरे द्वारा किया गया है जिसकी मौत निमोनिया से हुई है।