कायस्थ समाज को हाशिए पर लाने वाले राजनीतिक दलों को सबक सिखाने के मूड में है समाज

कायस्थ समाज का 80 हजार वोटर राजनीतिक पार्टियों की बनी चिंता

कायस्थ समाज है अबकी बार निर्णायक भूमिका में

बदायूं। कायस्थ समाज का पूरे जिले में 80 हजार और सदर में 18 हजार वोटर है लेकिन राजनीति में हिस्सेदारी ना होने से राजनीतिक पार्टियों से खफा कायस्थ समाज में किस पार्टी को बोट देना है वह इस बात को लेकर काफी देर रात तक राजनीतिक चिंतन हुआ लेकिन उसमें कायस्थ समाज के बैठे संभ्रांत लोगों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी और कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में कायस्थ समाज का कोई भी व्यक्ति अच्छे पद पर ना होने के कारण राजनीतिक हाशिए पर आ गया है कायस्थ समाज के लोगों ने कहा कि जब तक कायस्थ समाज के लोगों को राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तो वह अन्य विकल्प के बारे में सोचेंगे इस बार विधानसभा में किस पार्टी को वोट देना है इसको लेकर कायस्थ समाज की रविवार को आर्य समाज स्थिति कातिब दीपक सक्सेना के आवास पर एक बैठक देर रात तक हुई l

जिसमें कायस्थ समाज को राजनीतिक दलों द्वारा हाशिए पर लाने की भूमिका पर चिंतन हुआ चिंतन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कायस्थ समाज को केवल वोट देने वाली बिरादरी समझने पर रोष व्यक्त किया l
इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा समाज को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है ऐसा हम सबमें आपस में सामंजस्य न होने के कारण ही हो रहा है आप सभी कायस्थ बंधुओ को कम से कम एक बच्चे को राजनीति के अखाड़े में उतारना चाहिए क्योंकि आज के समय हम लोग राजनीति मैं बहुत पिछड़े हुए है उन्होंने कहा कि यदि हमारे परिवार का कोई कायस्थ व्यक्ति राजनीति में नेता होगा तो कम से कम अपने काम के लिए चक्कर नही काटना पड़ेगा न ही हम लोगो को किसी भी सरकारी व गैर सरकारी काम के एवज में रुपये या रिश्वत नही देनी पड़ेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों का मुख्य एजेंडा ये है कि कोई भी हमारा परिवार का सदस्य या एमएलसी बनाये या एमलसी नही तो चेयरमेन का उम्मीदवार घोषित करें कायस्थ परिवार के सदस्य के लोग उन्हीं के साथ होंगेl

ब्लाक प्रमुख समरेर धीरज सक्सेना ने कहा कि हम सब के जागरूक ना होने का लाभ राजनीतिक दल उठा रहे हैं जबकि राष्ट्र की आजादी से लेकर आज तक राष्ट्र निर्माण में कायस्थ समाज के योगदान को नकारा नहीं जा सकता हम सब में राजनीतिक शिथिलता के कारण ही किसी भी मुख्य राजनीतिक दल में जनपद में क्षेत्र में अथवा प्रदेश एवं राष्ट्र में महत्वपूर्ण पद पर कायस्थ समाज के लोगों को स्थान नहीं है l

जिले के वरिष्ठ मंच संचालक कायस्थ महासभा के उपाध्यक्ष रविंद्र मोहन सक्सेना ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और संगठन की शक्ति के आगे बड़ी-बड़ी सरकारों को भी हमने झुकाया है अतः हम सबको छोटी मोटी बातों को भूल कर संगठित रहना चाहिए l

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप भारती ने कहां कि कायस्थ भृम में न रहें सिर्फ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एक ही संगठन के रूप में कार्य कर रहा है हमारा समर्थन सिर्फ हमारे समाज के व्यक्ति को होना चाहिए यदि हमारे परिवार का सदस्य राजनीति में उतरता है और चुनाव लड़ते हैं तो हमको अपने भाई के लिए सहयोग तन मंन धन से करना चाहिए न कि किसी पार्टी विशेष या अन्य जाती दल नेता के बंधुआ मजदूर बनना चाहिए।

सपा नेत्री इंदु सक्सेना नें कहा कि कायस्थ समाज के लोगो को राजनैतिक पार्टियां क्या डिटर्जेंट पाउडर समझती हैं जो उपयोग किया औऱ फेंक दिया ,साथ ही उन्होंने नें कहा कि हम कायस्थों को अपना ये स्वाभिमान अपने परिवार के लोगो को दिखाने के लिए जो प्रयोग करते हैं उसको खत्म करके हम सभी को निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के कायस्थ बंधुओ के एकत्रित करके उन सभी को सुने औऱ परिवार का एक होने का अहसास दिलायेl

सभा के अंत में जिलाध्यक्ष दीपक सक्सेना ने कहा की विभिन्न दलों द्वारा समाज को केवल वोट के लिए उपयोग करना न्याय संगत नहीं है कायस्थ समाज वह समाज है जिसने हमेशा राष्ट्रप्रेम राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि माना हैl लेकिन वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए हम सबका संगठित रहना अति आवश्यक है वर्तमान में एमएलसी स्थानीय निकाय का चुनाव ही निकट है आज की बैठक में यह मांग उठी की एमएलसी चुनाव में कायस्थ समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर पार्टियां प्रदान करेंl
बैठक के दौरान कायस्थ समाज से धीरज सक्सेना को एमएलसी पद के लिए हामी भरीl
वही सपा नेत्री इंदु सक्सेना ने शहर सीट से पालिकाध्यक्ष के लिए अपना नाम रखा l


सहसवान सीट से पालिका अध्यक्ष के लिए विधि के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम सक्सेना ने अपना नाम सुझाया है जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गयाl
बैठक मैं महेश चंद सक्सेना विजय सक्सेना वीरेंद्र सक्सेना विनोद सक्सेना संदीप सक्सेना पंकज सक्सेना अभिनव सक्सेना कुकू सक्सेना रानी सक्सेना नवीन सक्सेना उमेश सक्सेना राजीव सक्सेना नितिन सक्सेना मनोज जोहरी ओंकार सक्सेना अजय सक्सेना रमेश सक्सेना संजीव सक्सेना राजीव जौहरी दीपक सक्सेना दीपू सनी सक्सेना अनिरुद्ध सक्सेना राजीव रायजादा मुकेश सक्सेना लवी सक्सेना विकास बाबू सक्सेना मोहित सक्सेना अंकित सक्सेना आकाश सक्सेना नितिन कमठाना प्रियांशु गौरव सक्सेना शेखर सक्सेना कुलदीप सक्सेना ऋषि सक्सेना दीपक सक्सेना ठेकेदार अभिषेक सक्सेना विपिन सक्सेना अमित सक्सेना प्रियांशु सक्सेना निश्चल सक्सेना बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित रहे l

8 फरवरी को एमएलसी पद के लिए नामांकन पत्र भरेंगे धीरज सक्सेना

धीरज सक्सेना 8 फरवरी को एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के लिए प्रगति मैदान रेलवे रोड स्थित स्थान पर आगामी एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी के रूप में 8 फरवरी को अपना पर्चा भरेंगे यह जानकारी जे के सक्सेना नें दी व कायस्थ समाज के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में 8 फरवरो को पहुँचने की गुजारिश की।