सहसवान। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में 73 वें गणतंत्र दिवस पर कोविड 19 के नियमों को निर्वहन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग व मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे ले जाने वाले चेयरमैन डी .पी यादव जी के द्वारा छात्राओं को उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री डी. पी यादव जी व मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पण द्वारा किया गया। श्री आर एन यादव जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
महाविद्यालय के संस्थापक माननीय श्री डी.पी. यादव जी छः वर्ष के बड़े अंतराल के उपरान्त अपनी “शिक्षा के क्षेत्रीय प्रसार-प्रचार की परिकल्पना” को चरितार्थ रूप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना पश्चात् स्वागत गीत सुनकर भावुक हो गये | उन्होंने कहा कि छः वर्षों के लम्बे समय के पश्चात् अपने महाविद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत ने मुझे क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए और अधिक कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त की है |
उन्होंने एक पिछड़े क्षेत्र में शैक्षणिक विकास की परिकल्पना को क्रियान्वन में सहभागिता के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया | उन्होंने समाज को यह सन्देश भी दिया कि समाज में जितना शिक्षा का विस्तार तथा शिक्षित वर्ग को जितने रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, उतना क्षेत्र व समाज समृद्ध एवं सशक्त बनेगा।क्षेत्र का यह एक ऐसा स्नातकोत्तर महाविद्यालय है जिसमें छात्राओं की संख्या अपने आप में गौरवान्वित करती है | इस सच्चाई से वाकिफ़ होकर बड़ा फ़क्र होता है कि मुस्लिम परिवारों से आने वाली बेटियों की संख्या बहुत अच्छी एवं प्रसंसनीय है | महाविद्यालय के संस्थापक एवं संरक्षक श्री यादव जी के क्षेत्रीय लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही डी.पी. महाविद्यालय में आपके बच्चों को कृषि विज्ञान तथा उर्दू की शिक्षा भी उपलब्ध हो सकेगी | छात्राओं की विशिष्ट प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए आयोजन में सहभागी छात्र/छात्राओं अरीशा, नीरू, अनम, राधिका, अंजली, सिफ़त, शुमायला, खालिदा, फुरकान, कोमल, फ़रीन एवं अंजू , जुवेर ज्योति आदि को डी .पी यादव जी ने “उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान” से भी सम्मानित किया। वहीं मतदाता जागरूकता को इंगित करता नाटक प्रस्तुत कर रहे छात्रों में फुरकान,इमरत अली,हैदर, शाहनवाज यासीन व रिहान को भी डी पी यादव जी ने सम्मानित किया। आचार्य संजीव आर्य रुप ने काव्यमय अंदाज में गणतंत्र पर अपनी प्रस्तुति दी।इस अवसर पर प्रबंधन एवं महाविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षकजनों के साथ-साथ सीमित संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे |काफी विद्यार्थी आनलाइन भी जुड़ कर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे संदेश का वाचन व आभार प्रर्दशन किया गया।महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ .एम. के सोलंकी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।प्रवक्ता वर्ग में डा मुकेश राघव, कु . ॠतु सिंह,सना साजिद,श्री दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, भूपेन्द्र गुप्ता, नितिन माहेश्वरी,सत्यपाल,वैभव तोमर, तृप्ति सक्सेना, निक्की माहेश्वरी,गुलनार जमील,प्रभात सक्सेना सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी भागीदारी रही। संचालन -डॉ मुकेश राघव व भूपेन्द्र गुप्ता संयुक्त रूप से किया।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand