प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

उझानी। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।


फौजी सतीश चंद्र शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रध्वज देश के गौरव का प्रतीक है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने युवा चिंतन, चरित्र और पवित्र आचरण से लिखे राष्ट्र की गौरव गाथा। निर्मल गंगा जन अभियान जिला संयोजक सुखपाल शर्मा ने बालिका नेहा, कल्पना, कशिश, दीप्ति, आयुषी, अंश, रौनक, आकांक्षा, डौली, अंजलि, खुशबू, कनक को बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामनिवास शर्मा, रीना शर्मा, आरती शर्मा, सौम्या, हेमंत आदि मौजद रहे। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया।

रिपोटर – निर्दोष शर्मा