बदायूँ। 26 जनवरी 2022 को भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे भारत में धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जिला अध्यक्ष बदायूं अपना दल एस देवेंद्र सिंह ब जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल के साथ जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया l 26 जनवरी के शुभ अवसर पर अपना दल एस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ, यह दिन भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतंत्र देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान सभा के लिए जुलाई 1946 में चुनाव हुए थे, संविधान सभा की पहली बैठक दिसंबर 1946 को हुई थी इसके तत्काल बाद देश दो हिस्सों- भारत और पाकिस्तान में बट गया था संविधान सभा भी दो हिस्सों में बट गई भारत की संविधान सभा और पाकिस्तान की संविधान सभा,भारतीय संविधान लिखने वाली सभा में 299 सदस्य थे जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 में अपना काम पूरा कर लिया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ,इसी दिन की याद में हम हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था,अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल ने कहा कि आज के नेता धीरे-धीरे हमारे संविधान को खोखला करते जा रहे हैं जातिवाद की राजनीति से हमारे देश के युवाओं को भटका रहे हैं और उन्हें धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं तो हम सभी को चाहिए कि हम सब अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और बताएं कि राजनीति के चक्कर में आपस में मतभेद ना होने दें इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह, जिला महासचिव चक्रेश कुर्मी,जिला महासचिव गगन पटेल, जिला सचिव अनिल सिंह, जिला सचिव प्रशांत राठोर, जिला सचिव देशपाल सोलंकी, जिला सचिव राघवेंद्र सिंह, जिला सचिव छात्र मंच शिवम पटेल, गौरव राठौर, जिला महासचिव युवा मंच लोकेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।