मूसाझाग: क्षेत्र गांव अहोरामई में आज मंगलवार शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा से पहले गांव में महिलाओं ने कलश यात्रा धूमधाम से निकाली।कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के शिव मंदिर से हुआ। कथा स्थल सबसे पहले कलश एवं पोथी पूजन कराया गया। साथ ही साथ यहाँ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। गाजे-बाजे बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल छाया दिखाई दिया। वातावरण में जयकारो की गूँज सुनाई पड़ी। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा श्रद्धालुओं की संख्या बढती गई। यात्रा में महिलाए भक्ति गीतों के साथ आगे चल रही थीं। उनके पीछे-पीछे गांव के बच्चे अबीर-गुलाल उडाते हुए चल रहे थे। इसको सफल बनाने में महंत बाबा परशुराम दास ,आकाश पटेल, विजेन्द्र सिंह पटेल,पुष्पेन्र्द पटेल, रुपेन्दर पटेल, टिकू पटेल, राम वावू,उमेश राठौर, दिनेश कुमार, दुलारे फौजी, विनोद कुमार, श्रीपाल सिंह, गजेन्र्द पटेल, पेन्टर वावू सर्वेश कुमार आदि इसके अलावा कथा वाचक मीनू शास्त्री मौजूद रहीं।