सहसवान। बताते चलें सहसवान मैं नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा कड़कड़ाती सर्दी में चौराहों चौराहों पर जो अलाव जलवाये जा रहे हैं उनसे राह चलते मुसाफिरों राहगीरों को कड़कड़ाती सर्दी से बचने का सहारा मिला हुआ है अलाव पर तापते हुए बैठे लोगों ने बताया की यहां पर रोज लकड़ियां पढ़ रही हैं इसी आग के सहारे लोग काफी रात तक तापते रहते हैं आने जाने वाले राहगीर भी तापते चले जाते हैं इस बारे में नगर पालिका परिषद में सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान ने बताया की नगर पालिका द्वारा सहसवान के मुख्य चौराहे जैसे शहवाजपुर, अकबराबाद ,जहांगीराबाद बाजांर विल्सन गंज, बिसौली स्टैंड पठान टोला चौराहा मीरा साहब अली चौराहा के अलावा सभी मोहल्ला के चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा करी जा रही है जिससे किसी भी राह चलते मुसाफिर सर्दी से बच सकें चेयरमैन बाबर मियां भी ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं की किसी भी हालत में अलाव के लिए लकड़ी की कमी ना होने पाए। और अब्दुल फरीद खान ने बताया की नगर पालिका में मुसाफिरों को रात में ठहरने के लिए रैन बसेरे की भी व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है ताकि कोई भी मुसाफिर रात को उसमें आकर ठहर सकता है जिसमें सारी व्यवस्थाएं की हुई है नगर पालिका द्वारा इन कार्य को देखकर जनता भी खुश नजर आ रही है।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद