बदायूँ। शहर के मोहल्ला चाहमीर में जगदीश बत्रा के यहां 3 साल पहले एक कुत्ता लाया गया। परंतु उस कुत्ते के साथ कभी कोई मानवीय व्यवहार नहीं किया गया। जब से वो आया उसे अपने घर की छत पर ही रखा गया। ठंड गर्मी बारिश हर मौसम उसने छत पर खुले में ही झेला। उसके खाने और रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। पड़ोसियों को उस कुत्ते की इस स्थिति पर दया आ गई और उसकी स्थिति के बारे में सांसद और पशु प्रेमी मेनका गांधी को वीडियो के साथ अवगत कराया। वीडियो में कुत्ता बारिश में छत पर ही बैठा था। मेनका गांधी ने पीपल फ़ॉर एनिमल्स के अध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को तुरंत उस कुत्ते को वहां से सही स्थिति में लाने को कहा। विकेंद्र शर्मा ने कुत्ते के मालिक से बात करके उसे नीचे सही तरह रखने को कहा, इस पर मालिक ने उन्हें कोई सही जवाब नही दिया। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस की मदद उस कुत्ते को छत से नीचे उतरवाया। पुलिस ने जगदीश बत्रा को कुत्ते के साथ मानवीय व्यवहार करने को कहा अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
रिपोटर – विकेंद्र शर्मा