बदायूं। आज जनपद बदायूं के ब्लाक म्याऊ के संविलियन विद्यालय ईश्वरी नगला में action aid एक्शन एड /यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन एवं उनकी उपस्थिति सुधार हेतु सामुदायिक की बैठक का आयोजन किया गयाl जिसका मुख्य उद्देश्य जो बच्चे शिक्षा से दूर है उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है आज की बैठक में स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम खा और एसएमसी सदस्य ब अभिभाव को ने प्रित भाग किया l
जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में विस्तार से जानकारीदी और स्कूल प्रबंध समिति के कार्यों दायित्व के बारे में बतायाl कि एसएमसी सदस्यों का यह भी एक मुख्य कार्य है कि वह बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें जो बच्चा आउट ऑफ स्कूल है यह जो बच्चे ड्रॉपआउट हैं उनके घर घर जाकर उनके अभिभावकों को समझाएं कि आपके बच्चे के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है आज की बैठक को करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्कूल में जितने बच्चों के नामांकन हुए हैं

या जो नामांकन होने से रह गए हैं उन सभी के नामांकन हो और वह सभी बच्चे नियमित स्कूल आए उनकी पढ़ाई रेगुलर चले ताकि आगे चलकर उनका भविष्य बन सके प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम जी ने शिक्षा की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा की बच्चों के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है यही जरूरी नहीं है कि बच्चा शिक्षा पाकर आगे नौकरी ही करेगा अगर बच्चा अपना बिजनेस भी करता है तो उसमें भी शिक्षा का होना बहुत जरूरीl
एडीसी कमलेश कुमारी ने लोगो से अपील की कि बच्चो सेबाल श्रम न कराकर उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े l और उन्होंने बेटों के समान बेटियों को भी उससे उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित कियाl
Covid-19 की तीसरी लहर के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी बरतने के लिए समुदाय को जागरूक किया गया l
15 से 18 वर्ष के लड़का और लड़की सभी को टीकाकरण लगवाने के प्रति जागरूक किया है !

रिपोटर – सौरभ गुप्ता