सहसवान। दिनांक 13-1-2022 को विशेष टीम अपराध व थाना सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
अवैध फर्जी तरीके से आधार कार्ड व वोटर आईडी तैयार करना ।तथा उपकरणों सहित भंडाफोड़ कर दो अभियुक्त गणों को किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने फर्जी तरीके से आधार कार्ड वोटर आईडी बनाने के उपकरण बरामद।
अभियुक्त गण द्वारा 500-500 रुपए लेकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड व वोटर आईडी बनाकर ग्राहकों को देना।
कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार जनपद मैंअपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13 1 2022 को थाना सहसवान पुलिस और अपराध की रोकथाम हेतु गठित स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सहसवान में विल्सनगंज रोड पर राजीव फोटो स्टेट की दुकान पर फर्जी आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड मये लैपटॉप फोटोस्टेट मशीन स्केनर डिवाइस,फोटो पेपर आदि उपकरणों के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सहसवान पर मु0अ0स0 21/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया की यह काम हम काफी दिनों से विल्सन गंज रोड पर राजीव फोटोस्टेट दुकान पर फर्जी आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड बनाते हैं चुनाव नजदीक आ रहा है जो लोग वोटर लिस्ट में अंकित हैं तथा बाहर निवास कर रहे हैं उनके आधार कार्ड तथा वोटर आईडी कार्ड फर्जी तरीके से बनाकर देते हैं जिससे हम लोगों को अच्छा मुनाफा हो रहा है हम लोग दुकान बंद करते समय बचत का आधा आधा पैसा बांट लेते हैं हम लोग फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड कई लोगों को बेचे हैं अभियुक्त गणों से पूछताछ में कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं जिनके माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने किन किन व्यक्तियों को फर्जी आधार या वोटर आईडी कार्ड बेचे उनको भी तस्दीक कर है उनको भी तस्दीक कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय
विल्सन गंज रोड पर राजीव फोटोस्टेट की दुकान दिनांक 13-1- 2022 समय करीब 18:15 बजे।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते
- राजीव पुत्र प्रेमचंद्र निवासी जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूं
- प्रेमपाल पुत्र डालचंद निवासी ग्राम चोई का नगला थाना सहसवान जिला बदायूं।
बरामदगी का विवरण - दो लैपटॉप एच0पी0 कंपनी, एक मशीन फोटोस्टेट एच0पी0 कंपनी ,ई0 वी0एस0ओ0एन0फोटो स्टेट कलर मशीन, दो कीबोर्ड, स्कैनर डिवाइस, 14 आधार कार्ड फर्जी, 06 वोटर आईडी कार्ड फर्जी, एक खुद का ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड फर्जी, मेडिकल ऑफिसर की एक मोहर फर्जी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की कई मोहरे भी शामिल, एक चार्जर लैपटॉप, पेन ड्राइव, एक बंडल फोटो पेपर, 03 स्केनर, 01 कैची।
अपराधिक इतिहास राजीव राजीव पत्र प्रेमचंद निवासी जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूं।
1.मु0अ0स021/2022धारा420/467/468/471 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं
2.मु0अ0स0 563/2016 धारा294 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं
आपराधिक इतिहास प्रेमपाल
प्रेमपाल पुत्र डालचंद निवासी ग्राम चोई का नगला थाना सहसवान जनपद बदायूं।
1.मु0अ0स0 21/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं
गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम जनपद बदायूं
उप निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह
हे0कांस्टेबल 538 दीनदयाल
कांस्टेबल 946 पुष्पेंद्र कुमार
कांस्टेबल 438 अमित कुमार
कांस्टेबल 1296 सचिन बालियान
कांस्टेबल 80 कुलदीप कुमार
गिरफ्तारी करने वाली थाना पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला
उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार
हेड कांस्टेबल 422 राकेश कुमार
कांस्टेबल 1355 उमेश कुमार ।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद