कादरचौक। प्रतिबंध के बाबजूद कुछ नासमझ किसान जंगली जानवरों से अपने खेत और फसल की सुरक्षा को फरसे बाला कटीला तार लगा कर फैंसिंग कर रहे है। इन कटीले और धारदार तारों में फसकर बेजुबान जानबर काल के गाल में समा रहे हैं। जिला प्रशासन पहले ही कटीली फैंसिंग को अबैध ठहरा चुका, बाजबूद इसके इसकी बिक्री और इस्तेमाल बदस्तूर जारी है। बीती रात थाना कादरचौक के ग्राम अब्दुल्लागंज में किसी खेत की कटीली फैंसिंग में फसकर एक नीलगाय बुरी तरह जख्मी हो गई कई मीटर दूर तक नीलगाय के खून के धब्बे स्पष्ट दिखाई पड़े । रक्तस्राव अधिक मात्रा में होने से बेजुबान नील गाय ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया । बहीं कुछ ग्रामीण गोली लगने से नीलगाय की मृत्यु की चर्चा कर रहे है ।
नीलगाय की मौत की सूचना मोहम्मदगंज पुलिस चौकी को दी गई खबर लिखे जाने तक मृत नीलगाय को दफनाया नही गया है।
रिपोटर – शिव प्रताप सिंह