बदायूं। सहसवान बताते चले कल से जिला बदायूं की विधानसभा सीटों की टिकट को लेकर जो अफवाह चल रही थी वह अभी तक एक कोरी अफवाह ही बनी हुई है पार्टी ने बदायूं की किसी भी सीट पर अभी किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है सिर्फ एक बिल्सी विधानसभा सीट को छोड़कर क्योंकि वह महान दल के खाते में जा चुकी है जहां से केशव देव मोर्या के पुत्र का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है वह महान दल के प्रत्याशी होंगे शेष विधानसभा सीटों पर जिसमें दातागंज सीट पर टिकट की दावेदारी में श्री अवनीश यादव पुत्र श्री प्रेमपाल सिंह यादव ज़िला अध्यक्ष बदायूं ,व कैप्टन अर्जुन सिंह ,व सिनोद शाक्य उर्फ़ दीपू भय्या तीनों लोग दौड़ में लगे हैं , वहीं शेखुपुर विधानसभा से पूर्व विधायक आशीष यादव के पुत्र श्री हिमांशु यादव की दावेदारी पक्की मानी जा रही है वही बिसौली सीट से पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य ,व श्री सुरेन्द्र सिंह भी दौड़ में चल रहे हैं
बात करें बदायूं सदर विधानसभा की तो वहां पूर्व विधायक श्री आबिद रजा , क़ाज़ी रिज़वान दोनों प्रत्याशी दौड़ में हैं जब कि आबिद रजा फिलहाल समाजवादी पार्टी से बाहर हैं और क़ाज़ी रिजवान अभी-अभी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं
वहीं बात सहसवान विधानसभा की करें तो यहां से मौजूदा विधायक एवम पूर्व मंत्री श्री ओंकार सिंह यादव , व श्री नईमुल हसन उर्फ़ लड्डन मियां व ब्रजेश यादव टिकट पाने की दौड़ मे लगे हुए हैं लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता सभी संभावित प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बड़ी हुई हैं टिकट पाने के लिए सभी प्रत्याशी लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं लेकिन अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा जब कि यहां 14 फरवरी दूसरे चरण में चुनाव होना प्रस्तावित है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार।
रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद