एसओजी टीम के छापे में मिले तमाम फर्जी दस्तावेज दुकान संचालक हिरासत मे

मतदान के दौरान हो सकता था बड़ा फर्जीवाड़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सहसवान
।एसओजी पुलिस ने शिकायत के आधार पर ब्लॉक के सामने एक फोटोस्टेट की दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड , पैन कार्ड, और पहचान पत्र, बरामद किए है इसके अलावा दुकान संचालक का लैपटॉप कंप्यूटर आदि सामान भी पुलिस उठा कर थाने ले आई है इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है बदायूं की एसओजी पुलिस को सूचना मिली कि ब्लॉक के सामने एक फोटो की दुकान पर अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पहचान पत्र बनाऐ जाते हैं एसओजी टीम ने इस सूचना पर दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पहचान पत्र के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं साथ ही पुलिस दुकान संचालक का लैपटॉप खंगाल रही। बताया जाता है कि इन फर्जी दस्तावेजों से मतदान के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी हालांकि दुकान संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बताया जाता है कि सहसवान में कई वर्षो से फर्जी आधार कार्ड ,पहचान पत्र , फर्जी पेन कार्ड और शिक्षित प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे बरसों से होता चला रहा है मगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । एसओजी टीम ने छापा मारा तब पुलिस की नींद खुली देखना है कि पुलिस की जांच किस नतीजे पर पहुंचती है यह तो समय ही बताएगा। हालांकि इसकी चर्चा नगर में जोरों पर है!

रिपोर्टर -सौरभ गुप्ता सहसवान