बिनावर। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मियागंज में बुधवार को ग्रामीण मिलकर गांव के देव स्थान देवी मंदिर पर निर्माण करा रहे थे इसी बीच गांव के सुकलाल श्रीपाल रामपाल जयपाल नेम सिंह पुत्र गढ़ रामप्रसाद ने इसका विरोध करते हुए थाना बिनावर पुलिस को देवी स्थान पर निर्माण कार्य होने की सूचना दी जिस पर थाना बिनावर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा कर निर्माण करा रहे अंतराम सेवाराम हरप्रसाद मुन्नालाल हेम सिंह आदि को थाने पर बुलाकर देवस्थान पर निर्माण कार्य नहीं कराने की चेतावनी दी ।
ग्रामीणों के मुताबिक यह देवस्थान प्राचीन है जिस पर सन 2009 में गांव के प्रधान भगवान सिंह और ग्रामीणों के द्वारा इस पर पक्का चबूतरा और चारदीवारी कराई गई थी तब से अब तक गांव के महिला और पुरुष लोग वही पूजा पाठ करने जाते हैं ग्रामीणों ने ग्राम वासियों से चंदा कर रकम इकट्ठे करके देवस्थान पर कॉलम लगाकर लिंटर डलवाने की तैयारी कर रहे थे थाना पुलिस ने शिकायत अन निर्माण कार्य रुकवा दिया है
इस संबंध में थाना बिनावर थानाध्यक्ष रवि करण ने बताया गांव मियागंज में देवी स्थान पर निर्माण कार्य हो रहा था जिसकी सूचना मिली आचार संहिता और कोविड-19 के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और इसकी चेतावनी भी दे दी गई है कि बिना परमिशन के निर्माण कार्य ना हो गांव में शांति बनी हुई है केवल शिकायत थी लिखित प्रार्थना पत्र किसी की ओर से नहीं आया।
रिपोटर – संदीप तोमर