बदायूं। आज युवा मंच संगठन के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती के अवसर राष्ट्रीय युवा दिवस पर सेवा निवृत्त अध्यापक राम पाल सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया एवं सभी के द्वारा पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श जीवन को याद कर गायत्री मंत्र का जाप कर मनाया गया ।
इस अवसर युवा मंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन ठाकुर व दिलीप जोशी ने स्वामी विवेकानंद नंद जी के आदर्श जीवन को याद करते हुये कहा कि युवाओं को चाहिये नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएं और लक्ष्य निर्धारित कर संघर्ष करे ।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के जिला संगठन मंत्री डिम्पल गुप्ता एवं बंटी ठाकुर ने कहा स्वामी विवेकानंद जी का उच्च जीवन का तेज युवाओं को सदैव स्मरण में रखना चाहिये भारतीय सँस्कृति का अनुसरण कर राष्ट्रहित, समाजिक एवं जनहित की सेवा का भाव बड़ान चाहिये ।
युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता इस पावन दिन को याद कर अभिवावक से आग्रह किया युवाओं को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक ज़रूर लाकर जिसे युवा पीढ़ी अपने जीवन और नवीन आदर्श जीवन की ऊर्जा का संचार हर युवा में हो सके ।
इस अवसर रमन पटेल, बंटी ठाकुर, सौरभ राठौर, कुलदीप राठौर, मोनू गुप्ता, डिम्पल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।