बदायूं। हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी के नेतृत्व में जिले भर में माता जीजाबाई की जयंती कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई हम आपको बता दें कि आज मंगलवार को जनपद बदायूं जजी कॉलोनी में हिंदू जागरण मंच के तत्वधान में वीरांगना वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव के निर्देशन में माता जीजाबाई जयंती मनाई गई इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कमलेश एडवोकेट ने कहा जीजाबाई यादव उच्चकुल में उत्पन्न असाधारण प्रतिभाशाली थी।
जीजाबाई यादव वंश की थी और उनके पिता एक शक्तिशाली सामन्त थे। शिवाजी महाराज के चरित्र पर माता-पिता का बहुत प्रभाव पड़ा। बचपन से ही वे उस युग के वातावरण और घटनाओं को भली प्रकार समझने लगे थे। एवं जीजाबाई के जीवन पर कुसुम सक्सेना ने प्रकाश डाला माता जीजाबाई ने समाज के लिए देश के लिए अनेकों काम किए महापुरुष जाते नहीं है सभी के दिलों में समा जाते हैं
इस मौके पर प्रभा देवी, शशि देवी, रजनी देवी, रानी ,गुड़िया,आरुषि, पिंकी,राजमाला,अनेकों माता बहनें उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर – अभय राज सिंह