अज्ञात व्यक्ति के नाम दी तहरीर।
अलापुर। थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुरी निवासी रविंद्र पुत्र जगदीश बुधवार को रूपये निकालने कस्वा म्याऊं की एसबीआई बैंक में आए थे। जहां बैंक भीड़ के चलते कस्वा के ही उसावा चौराहे पर लगे एटीएम से रूपये निकालने के लिए पहुंचे एटीएम में पहले से खड़े एक व्यक्ति ने रविन्द्र के रूपये निकालने के नाम से एटीएम हाथ मे लेकर बदल दिया। और रुपये न निकलने की बात कह कर युवक एटीएम से निकल गया। जब रविन्द्र ने अपने हाथ का एटीएम लेकर मशीन में दोबारा फिर से लगाया। जिससे पैसे नहीं निकल पाये। जब एटीएम उलट-पलट कर देखा तो उस पर रविंद्र की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम था। जिसको देख कर रविंद्र के होश उड़ गए और तुरंती कस्वा की साप्ताहिक बाजार में स्थित एसबीआई ब्रांच पर पहुंचे। जहां पहुंचकर मामले की जानकारी कैशियर अमित पटेल को दी। और पीड़ित ने खाता होल्ड करने के लिए कैशियर से विनती की, लेकिन कैशियर ने पीड़ित की बात को अनसुनाकर, पीड़ित को वहां से टरका दिया। उधर कुछ ही देर में पीड़ित के खाते से रूपये कटने का मैसेज मोबाइल फोन पर आ गया। जहां पीड़ित ने कस्वा की पुलिस चौकी पर मामले की तहरीर अज्ञात व्यक्ति के नाम दी है खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
रिपोटर – राजेन्द्र कुमार