पुण्य तिथि के अवसर पर पचास हजार परिवारों में महाराणा प्रताप के चित्र पर अर्पित की जायेगी पुषपांजलि।
बदायूं। आज महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूं की एक संयुक्त बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर 19 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई साथ ही विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की भूमिका पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय बाहुल्य मतदान केंद्रों पर मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष उपाय किए जाएं। क्षत्रिय समाज भ्रष्ट ,अपराधी एवं चरित्र से पतित प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगा। समाज के हित में कार्य करने वाले प्रत्याशी को क्षत्रिय समाज बिना किसी राग द्वेष के समर्थन करेगा। मतदान न करके मताधिकार का प्रयोग करेगा क्षत्रिय समाज। सर्वसम्मति से चारों प्रस्ताव पारित होने के बाद तय हुआ कि 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि जनपद के पचास हजार परिवारों में मनायी जायेगी। इस कार्यक्रम में सर्वसमाज एवं जनपद में सक्रिय विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी। 19 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक को फूलों से सजाया जाएगा, 11 बजे से महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।बैठक में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट , कोषाध्यक्ष डा० सुशील कुमार सिंह विपिन कुमार सिंह, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिशु पाल सिंह, जिला महासचिव अखिलेश चौहान, क्षत्रिय शिक्षक सभा के जिला महासचिव सतेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अवनीश कुमार सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, रंजीत सिंह आदि प्रमुख पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।