सहसवान। क्षेत्र में चुनावी माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग के साथ पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है! चुनाव आयोग की ओर से लाइसेंस धारकों के लिए गाइडलाइन तैयार कर दी गई है! लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस जमा नहीं कराए तो उनके खिलाफ निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों व प्रत्याशियों में हलचल तेज हो गई है! चुनाव के समय में संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग व प्रशासन पूरी तरह सजग नजर आ रहा है! विशेषकर बंदूक व रिवाल्वर समेत अन्य अम्र्स लाइसेंस धारकों पर पैनी नजर है! चुनाव आयोग ने मतदान चुनाव के दौरान होने वाले विवाद व दंगों को देखते हुए लाइसेंस धारकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं!चुनाव आचार संहिता लगते ही लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंसी संस्थानों,कोतवाली, व अधिकृत शस्त्र की दुकानों पर जमा कराने शुरू कर दिए हैं! कोतवाली प्रभारी संजीव शुक्ला ने कहा कि अगर कोई शस्त्र लाइसेंस धारक अपना शस्त्र जमा नहीं करता है! और किसी शस्त्र पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इतना ही नहीं पुलिस व प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता