जिलाधिकारी बदायूं ने अपने निर्देशों में कहा है कि रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक दुकान संपूर्ण रुप से बंद रहेंगी लेकिन सहसवान में उनके आदेशों का दुकानदार उड़ा रहे हैं खुलेआम धज्जियां नहीं मानते शासन का आदेश।
नहीं दिखाई दे रहा पुलिस प्रशासन का स्टाफ इन लोगों पर बंदी करने का आदेश पालन कराने के लिए।
सहसवान। बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बताते चलें कोविड-19 के चलते जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन ने समस्त जनपद बदायूं की तहसीलों में निर्देश पारित कर दिया है कि कोई भी रात्रि 8 बजे के बाद अपना प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा साथ ही साथ नगर में किसी का भी आगमन नहीं होगा अगर जो लोग भी कोविड-19 के तहत उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लेकिन सहसवान में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा क्योंकि कोतवाली के ठीक सामने दिखाई देता है जिससे प्रतीत होता है कि यहां की पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है सवाल उठता है जब देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं उसी के मद्देनजर बदायूं जनपद में भी इसका पालन करने के निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए हैं लेकिन उनका पालन करते यहां का दुकानदार दिखाई नहीं दे रहा आखिर क्यों जबकि लगातार पुलिस पिकेट एवं अधिकारी सहसवान में रहते हैं उसके बावजूद यह लोग अपनी मनमानी पर क्यों उतारू है अब देखना है कि प्रशासन एवं पुलिस इन पर क्या कार्रवाई करती है।
रिपोटर – सौरभ गुप्ता