म्याऊ। शुक्रवार को जैसे ही अन्नदाता को पता चला कि साधन सहकारी समिति पर खाद का वितरण किया जा रहा है। बैसे ही बिना खाना खाये सुबह से ही गोदाम के आगे लाइन लगा कर खड़े हो जाते हैं खाद का गोदाम नौ या दस बजे तक खुलता है। शुक्रवार को उसावां रोड पर स्थित साधन सहकारी समिति पर कड़ाके की ठंड में सुबह से ही किसान यूरिया के लिए लाइन में खड़े हो गए। लाइन में खड़े मरौरी निवासी संदीप कुमार, सौंधामई के ज्ञानेश, राम सिहं, नन्हे, ओमेंन्द्र, जसवीर कुमार, प्रमोद, ओमपाल, राजीव, राजन आदि किसानों ने बताया कि बरसात अच्छी होने से पहली सिंचाई का खर्चा बच गया है। लेकिन बेमौसम बरसात से आलू की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है इस समय जव यूरिया खाद की जरूरत है तो वह भी मुश्किल के बाद मिल रही है गेहूं की फसल में अगर देर हो गयी तो फसल की बड़वार कम हो जायेगी जिसके कारण अनाज एंव भूसा की दिक्कत होगी और पुनः सिंचाई भी करनी पड़ेगी जो महगांई के इस दौर में काफी मंहगा होगा। इस लिए सुबह से ही लाइन में लगे हैं ताकि समय से यूरिया खाद मिल जाये और समय से फसल में लग जाये।

रिपोटर – राजेन्द्र कुमार