बदायूँ। कादरचौक क्षेत्र में लाभारी गांव के पास मिट्टी व बालू खनन जोरों पर चल रहा है। जिस को रोकने में कादरचौक पुलिस नाकाम हो रही है लगातार हो रहे खनन से ऐसा लग रहा है। कि पुलिस खनन को रोकने का दिखावा तो कर रही है ।

लेकिन खनन माफियाओं से लगातार सांठगांठ के चलते उनको रोकने में पीछे हट रही है। अगर गलती से क्षेत्र में कोई भी थाना पुलिस को खनन की सूचना देता है तो दिखावा करने के लिए कादरचौक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर मिट्टी व बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली को तो थाने ले आती है लेकिन शाम ढलते ही खनन माफियाओं से सांठगांठ कर बगैर किसी कार्रवाई के अपनी जेब गर्म करने के बाद पुलिस खनन माफियाओं के साथ ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ देती है। ऐसा सुनने को भी मिल रहा है अगर कोई भी व्यक्ति फोटो खींच ले यह वीडियो बना ले तो स्थानीय पुलिस के कुछ सिपाही उसको लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डालते हैं। और लगातार खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते थाना पुलिस बोनी होती हुई नजर आ रही है। जबकि जिले के सभी अधिकारियों की अवैध खनन पर सख्त रोक लगी हुई है जिसको भी थाना पुलिस अनदेखा करने पर तुली हुई है।