लोकतंत्र सेनानी व पूर्व सांसद राजवीर सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ न होने पर जताया विरोध।
बदायूं। क्षत्रिय महासभा बदायूं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी बदायूं के माध्यम से प्रेषित किया। जिसके द्वारा गरीब सवर्णों को दिए गए आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को समाप्त करने, आय सीमा पंद्रह लाख रुपए करने, भवन/ भूखंड की बाध्यता समाप्त करने, ई डब्लू एस प्रमाण पत्र ऑनलाईन जारी करने तथा प्रमाण पत्र की समयावधि तीन वर्ष निर्धारित करने की मांग उठाई गई।
साथ ही लोकतंत्र सेनानी व पूर्व सांसद ठाकुर राजवीर सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ न किये जाने का भी विरोध किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सुशील कुमार सिंह, गोपाली सिंह, राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, डाल भगवान सिंह, धर्मेद्र सिंह वैद्य, राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोटर – तेजेन्द्र सागर