बरेली। 4 जनवरी को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास/निर्माण कार्य, जो अभी तक अधूरे रह गए हैं उनको दो दिन के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो विकास व निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाए हैं, उनको शीघ्र आरम्भ कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस तहसील में 50 दिन से ऊपर शादी अनुदान प्रकरण के मामले लंबित है उनका तत्काल निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री बलवीर सिंह, परियोजना निदेशक, डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतराम, जिला विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का अधिक से अधिक से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए तथा कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आए। उन्होंने परियोजना निदेशक, डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर सूचना उपलब्ध कराई जाए।