बरेली। 4 जनवरी को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास/निर्माण कार्य, जो अभी तक अधूरे रह गए हैं उनको दो दिन के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो विकास व निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाए हैं, उनको शीघ्र आरम्भ कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस तहसील में 50 दिन से ऊपर शादी अनुदान प्रकरण के मामले लंबित है उनका तत्काल निस्तारण किया जाए।

जिलाधिकारी आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री बलवीर सिंह, परियोजना निदेशक, डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतराम, जिला विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का अधिक से अधिक से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए तथा कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आए। उन्होंने परियोजना निदेशक, डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर सूचना उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सीएचसी/पीएचसी में समस्त दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने यूपीसीएल कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र रिठौरा का निर्माण कार्य अधूरा रहा गया है, उसको शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल विकास पुष्टाहार का समय से वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे लाल श्रेणी में हैं उनको एनआरसी में भर्ती कराया जाए। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना मूल्य का किसानों को भुगतान शीघ्र कराया जाए।

Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand