नगर पालिका ने नहीं किए कोई इंतजाम
कुंवर गांव। योगी सरकार गौवंशीय पशुओं को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है वहीं सरकार के मंसूबे इस पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं । ठंड में बेसहारा गौवंशीय पशुओं को कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं ।जिससे वह सड़कों पर घूमकर रातें काट रहे हैं। और मौत के ग्रास में समाते जा रहे हैं। नगर पंचायत कुंवर गांव में सैकड़ों की संख्या में बेसहारा गौवंशीय पशु घूम रहे हैं ।जिनके लिए ठंड से बचने के लिए कोई सहारा नहीं है जिन्होंने थाने के सामने ही एक अपना सड़क पर बैठने का आसरा बना लिया है । जहां पूरी रात कड़कड़ाती हुई ठंड में ही निकल जाती है नगरपालिका ने भी गौवंशीय पशुओं को कोई इंतजाम नहीं किए हैं । कुंवर गांव में बेसहारा गौवंशीय पशुओं के लिए कोई स्थाई व अस्थाई गौशाला नहीं है ।हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के उप जिलाध्यक्ष भोले ठाकुर ने बताया कि जब से ठंड शुरू हुई है तब से अब तक करीब बीस गौवंशीय पशुओं की मौत हो चुकी है कुंवर गांव में बेसहारा गौवंशीय पशुओं की स्थति बहुत ही दयनीय है । जहां अक्सर गौवंशीय पशुओं की मौत रोड़ पर घूमने से एक्सीडेंट के कारण होती रहती है । सोमवार की शाम भी कस्बे में बीयर शाप दुकान के सामने एक गाय की मौत हो चुकी है। और कई गाय कस्बे में घायल अवस्था में घूम रही हैं ।जिसे हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के उप जिलाध्यक्ष भोलू ठाकुर ने जेसीबी मशीन मंगाकर गाय को दफन कराया ।
इस संबंध में कुंवर गांव ईओ रविचंद्र का कहना है कि गायों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारे पास गौशाला नहीं है अब हमने कान्हा गौशाला के लिए प्रस्ताव भेज दिया है जैसे पैसा की मंजूरी मिल जाएगी गौशाला बनावा दी जाएगी ।
रिपोटर – तेजेन्द्र सागर