सहसवान। छात्र- छात्राओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य तहसील सहसवान के इंटर कॉलेजों में 2 दिन से चल रहा है जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु वाले छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन किया जा रहा है एम ओ आई सी इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया वैक्सीनेशन का कार्य 03-01-20-22 से शुरू हो चुका है जिसका लक्ष्य प्रतिदिन प्रत्येक स्कूल के लिए 300 छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन कराने के लिए टीमें सुबह ही विद्यालय में भेज दी जाती हैं।

जिसमें पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज सहसवान, नेहरू जनता इंटर कॉलेज सहसवान, जनता इंटर कॉलेज खंडवा, मोहन चंद्र गांधी इंटर कॉलेज खितौरा, एसएस इंटर कॉलेज मुजरिया, आर के पब्लिक स्कूल मुजरिया, एस एस कॉलेज रियोनाई, हंस वाहिनी इंटर कॉलेज उघैती, माघेराम इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है आज पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज मे 150 छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया वैक्सीनेशन टीम में प्रगति सक्सेना एएनएम, नौशाद अली स्वास्थ्य कर्मचारी एवं पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह, अध्यापक नसीम अहमद, सुजीत कुमार कॉलेज स्टाफ टीकाकरण में सहयोग करता रहा।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता