उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत कर्मकारों को चार माह तक रू0 500/-प्रतिमाह के हिसाव से दो माह का रू0 1000/-प्रति श्रमिक भरण पोषण भत्ता दिये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 03.01.2022 को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ/ लोकार्पण लोक भवन लखनऊ में किया गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय बरेली की अध्यक्षता में श्रम विभाग बरेली में 1000/- प्रति श्रमिक को आपदा राहत सहायता योजना का लाभ दिया गया तथा उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
महोदय ने बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी।
श्रम विभाग-बरेली में उपस्थित श्रमिकों में से 05 श्रमिकों को औपचारिक रूप से जिलाधिकारी महोदय,
बरेली द्वारा स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये गये।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश में 1करोड़ 50
लाख कर्मकारों को भरण पोषण भत्ता/हितलाभ की कुल रू0 1500 करोड़ की धनराशि प्रत्येक लाभार्थी को रू0 500/-प्रतिमाह की दर से दो माह की धनराशि रू0 1000/- का वितरण का आनलाइन हस्तांतरण किया गया, जिसमें जनपद बरेली के 105713 ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिक सम्मिलित है।
बरेली जनपद में ई-श्रम पोर्टल के अंतर्गत दिनांक 31.12.2021 तक 15,39,622 श्रमिकों के पंजीयन हो चुके है। जिनको रू0 500/-प्रतिमाह प्रति
श्रमिक के अनुक्रम में अगले चार माह तक भरण पोषण भत्ता रू0 1000/- दो किश्तों के रूप में प्रदान किये जायेंगे।