बिनावर। गत 1 जनवरी को बिनावर पुलिस ने 9 भैंसों सहित 6 भैंस चोरों को नाजायज तमंचे व चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था उक्त सभी भैंसों की गिरफ्तारी बरेली के चैट गोटिया निवासी बृजपाल की डेरी की गई थी
सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा करीब अपने साथ दर्जनों लोगों को लेकर बिनावर थाने पहुंचे।

इस दौरान बृजपाल के बेटे गौरव यादव ने थाने में तहरीर दी बताया कि उक्त भैंस उनकी ही डेयरी की है और उनकी खरीद की रसीद भी उनके पास मौजूद है उनके पिता को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है लिहाजा उनके पिता पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं उनकी नाम जदी को इस मुकदमे से हटाया जाए और उनकी भैंस वापस कराई जाएं


करीब 1 घंटे तक थाने में अफरा-तफरी का माहौल रहा सूचना पर सीओ सिटी व थानाध्यक्ष मैं फोर्स थाने पहुंचे और सपा के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा व बृजपाल के बेटे गौरव यादव को समझाया कि चोरों की निशानदेही पर ही उनके यहां से भैंस बरामद की गई थी इसके बाद सपा कार्यकर्ता सहित बृजपाल के परिजन वापस लौट गए।

रिपोटर – संदीप तोमर