कार्यवाही को लटकाए हैं एडीओ बीडीओ

कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव फकीराबाद में पंचायत घर के निर्माण कार्य में पुराने मटेरियल का प्रयोग किया गया जहां पंचायत घर लैंटर में पुरानी सरिया डाली गई है । मामला ब्लाक स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में था जिन्होंने ग्राम प्रधान से आर्थिक सांठगांठ कर मामला दबा दिया ।जिसकी ने लगभग तीन माह बाद किसी ने मौके का एक वीडियो वायरल वायरल कर दिया था । वीडियो में लैंटर में पुरानी सरिया डालकर निर्माण करते हुए दिख रहा है । मामले से संबंधित जानकारी गांव पर तैनात वर्तमान सचिव देवेंद्र सिंह से ली गई तो उन्होंने बिना सोचे समझे तुरंत कह दिया कि वह वीडियो उस गांव की नहीं है । और यह भी बताया कि निर्माण के समय के फोटो उनके पास हैं । जबकि पंचायत घर के निर्माण के समय दूसरे सचिव तैनात थे। सचिव भी ग्राम प्रधान को बचाने में लगे हुए हैं । वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ रामसागर ने एडीओ पंचायत खालिद को जांच करने का आदेश दिया लेकिन एडीओ पंचायत जांच को लटकाए हुए हैं । जिन्होंने ने अभी तक गांव फकीराबाद में पंचायत घर पर जाने की जहमत तक नहीं की ।योगी सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही के लगातार सख्त निर्देश दे रही है लेकिन उधर भ्रष्टाचारी के अधिकारियों से सैटिंग कर हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।

इस संबंध में बीडीओ रामसागर का कहना है कि मैंने एडीओ को जांच के आदेश दिए थे एडीओ से जानकारी लेता हूं ।

इस संबंध में एडीओ पंचायत खालिद अली का कहना है कि बीडीओ साहब ने मुझे जांच करने के लिए मौखिक कहा था । मैं जांच को जाने को था लेकिन तब तक डीपीआरओ का फोन आ गया डीपीआरओ मैम ने साथ जाने को कहा था।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर