म्याऊ। रविवार को ग्राम अभियासा में किया गया जिसकी अध्यक्षता नत्थू लाल वर्मा ने की तथा मुख्यअतिथि के रूप में मोरसिंह लोधी को वुलाया गया था मोरसिंह लोधी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिल और लावलश्कर के साथ पहुंचे मोरसिंह लोधी वर्तमान में अखिल भारतीय लोधी महासभा बदायूं के जिलाध्यक्ष एव जिला पचांयत सदस्य हैं उन्होंने कहा कि आज लोधी समाज को संगठित होने की आवश्यकता है।
बदायूं में लोधी विरादरी काफी बड़ी संख्या में रहती है लेकिन बदायूं में आजादी के बाद से पहली वार लोधी समाज का प्रतिनिधि के तौर पर एक व्यक्ति को सरकार में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है जिनका नाम वीएल बर्मा है हमारे संगठित होनें का सवसे पहला उदाहरण है अगर हम सव सगठित होकर कोई कार्य करें तो उसे आसानी से किया जा सकता है और वो दिन भी दूर नहीं होगा जब हमारे समाज का व्यक्ति बदायूं से विधान सभा एवं लोक सभा में होगा इस अवसर पर उनके सजातीय वन्धू सैकड़ों की तादात में पहुंचे थे मुख्य रूप से ओमपाल वर्मा, हरीचन्द्र राजपूत, रामौतार राजपूत, देवेन्द्र सिंह राजपूत आदि मंचासीन दिखे।
रिपोटर – राजेन्द्र कुमार