बदायूं। दातागंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से दिनांक 24:12 2021 को हल्का लेखपाल रतन सिंह द्वारा बुलाया गया था तथा उक्त युवती ने हल्का लेखपाल रतन सिंह पर आरोप लगाया कि काम के बदले हल्का लेखपाल ने कमरे पर जाने को कहा कमरे पर ना जाने पर काम करने को मना कर दिया पीड़ित युवती का आरोप है मना किया तो उसने युवती के ऊपर नोट फेंकना शुरू कर दिये घबराई युवती उसी दिन तहसील परिसर मीटिंग हॉल में वेहोश होकर गिर पड़ी थी तहसील आये वादकार्यों द्वारा उसको उठाया गया इसी क्रम में युवती दिनांक 27 दिसंबर को युवती का नायव तहसीलदार कोर्ट दातागंज पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया युवती का कहना है कि चार दिन वीत जाने के वाद भी हल्का लेखपाल पर अभी तक कार्यवाही न होनें से वह परेशान है उसका कहना था कि अगर मैं दोषी हूँ तो मेरे खिलाफ कार्यवाही की जावे अन्यथा दोषी लेखपाल के विरुध कार्यवाही की जावे एसडीएम दातागंज उक्त युवती को अपने विश्राम कक्ष में ले गये और युवती को जांच उपरान्त कार्यवाही का अश्वासन दिया। युवती रोते-विलखते अपने घर चली गयी।

जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह लगातार संघर्ष करती रहेगी उसका कहना है कि आज मेरे साथ हुआ है कल और युवतियों के साथ हल्का लेखपाल द्वारा किया जाएगा जिसके कारण महिलाओं का उत्पीड़न नहीं रुक पाएगा . हल्का लेखपाल रतन सिंह के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोटर – राजेन्द्र कुमार