बिनावर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से हुई चोरी की नो भैंसों सहित आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है चोरों के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं बता दें पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का सिलसिला जोरों पर था इसके चलते सीओ सिटी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई रविवार देर रात थानाध्यक्ष बिनावर रवि करण ने मुखबिर की सूचना पर कई स्थानों पर दबिश देकर करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 9 भैंस सहित असला बरामद किए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करने पर अपने नाम आसिफ निवासी हरदासपुर थाना सिरौली की निशानदेही पर चार दुधारू भैंस बरामद एक तमंचा 315 बोर और कारतूस मुनेंद्र निवासी कनकपुर थाना दातागंज पर एक तमंचा 315 बोर कारतूस प्रेम पाल निवासी मिलक मजरा थाना भमोरा एक चाकू नेत्रपाल गली नंबर 5 थाना सुभाष नगर बरेली रियासत निवासी नई बस्ती थाना वजीरगंज बृजपाल निवासी चेत गोटिया थाना कैंट बरेली भैंस डेरी स्वामी के यहां से चोरी की गई भैंस बरामद की गई हैं पकड़े गए आधा दर्जन सभी मवेशी चोरों के खिलाफ थाना बिल्सी सहसवान में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं सभी चोरों से पुलिस ने नौ भैसे बरामद की हैं सभी के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया है चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवि करन एसआई हरिओम सिंह महेंद्र सिंह कांस्टेबल विकास यादव प्रमोद कुमार संजीव कुमार अनिल कुमार गौरव सचिन आदि साथ रहे।

रिपोटर – संदीप तोमर