नौतनवा महराजगंज। नईकोट मुडेहरा बाजार में रविवार को विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय के नेतृत्व में महिला.पुरुष व युवाओं ने भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें एवं जय हिंद के जयघोष के बीच जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


द्वितीय बरसी पर मुड़ेहरा बाजार के लोगों ने वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने राष्ट्र हित में हमेशा आगे रहने का संकल्प लिया। देशदीपक पान्डेय ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धापूर्वक याद किया और दो मिनट का मौन रख कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद शहीदों के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्री पान्डेय ने बताया कि आज ही दिन 14 फरवरी 2019 को सी आर पी एफ का एक काफिला जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ था उस काफिले को क्या पता कि आज हम अपने मंजिल तक पंहुचने में नाकाम रहेंगे।

जम्मू कश्मीर के जिला पुलवामा के पास उन पर आत्म घाती हमला हो जाता है जिससे बस में सवार कुल 40 भारतीय जवानों की मौत हो जाती है। ये बड़ी दुखद घटना थी जो भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ था। जिस घटना को सुनकर पूरा देश अश्रुधारा बहा रहा था।

जिसमें हमारे फरेंदा क्षेत्र के शहीद हुए पंकज कुमार त्रिपाठी भी थे जिन्हें अभी घर से गये सिर्फ दो दिन हुए थे, उन्हें क्या पता कि अब हम नहीं हमारी खबर पहुचेंगी ऐसे भारतीय नौजवानों पर हम सभी सैल्यूट करते हैं जिनके चलते हम सब चैन की नींद सोते हैं।


इस दौरान पूर्व प्रधान अष्टभुजा पान्डेय, जमील खान, राजेश्वर गुप्ता, विपीन अग्रहरी, सोमनाथ पान्डेय, प्रिन्स अग्रहरी, बेचू गुप्ता, सुनील यादव, दिनेश सिंह, हरिश्चंद्र चौहान, अमित गुप्ता, विवेक गुप्ता, डा अफजल हुसैन, जय प्रकाश शर्मा, विकास गुप्ता, सत्येंद्र पान्डेय, राजू सिंह, झीनक प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।