बदायूँ। कस्बा कादरचौक में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसा लग रहा है कि कोई भी सफाई कर्मी तैनात नहीं है वहां पर सफाई व्यवस्था को देखते हुए सफाई व्यवस्था चौपट है और परिसर में जगह-जगह कूड़ा कचरा और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। गंदगी का हमारे संवाददाता द्वारा फोटो लेने पर वहां मौके पर मौजूद डॉ उवैस को संवाददाता को फोटो लेना रास नहीं आया और बह संवाददाता पर भड़क उठे और कहने लगे अस्पताल परिसर में घूमने की परमिशन लेकर आए हो किससे परमिशन लेकर
परिसर में फोटो ले रहे हो यहां पर फोटो खींचना माना है। आगे से ऐसा किया तो अच्छा नहीं होगा और आप पहले जाकर परमिशन लेकर आइए उसके बाद फोटो खींचना या किसी से स्टाफ में बात करना इसका कारण पूछने पर उन्होंने कोई भी जवाब देने से साफ मना कर दिया।