Election Commission told in the press conference, all parties demanded timely elections
चुनाव आयोग ने लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं. कुछ राजनीतिक दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं. इसका मतलब है कि ओमिक्रोन और कोरोना के खतरे के बीच चुनाव ना टाला जाए. चुनाव आयोग ने इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से भी मुलाकात की और उनसे सुझाव भी मांगे. पार्टियों से जो सुझाव चुनाव आयोग को मिले हैं, उनमें कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए समय पर चुनाव हो, सभी दलों ने की मांग व रैलियों की संख्या सीमित हो.
80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जाए.
आयोग ने कहा कि पार्टियां घनी आबादी वाले इलाकों में बूथ बनाने के खिलाफ हैं. रैलियों में कोविड के नियमों को लेकर हम भी चिंतित हैं. राजनीतिक पार्टियों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बात हुई है. चुनाव आयोग ने कहा कि यूपी में इस बार 52 फीसदी नए वोटर हैं. फाइनल लिस्ट 5 जनवरी को आएगी.