Bareilly: In the joint public meeting of Omprakash Rajbhar and Samajwadi Party, the BJP was fiercely targeted
बरेली में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी की संयुक्त जनसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा का 27 जिलों में खाता भी नही खोल पाएगी। वही उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर फ्री शिक्षा, फ्री इलाज, फ्री राशन, फ्री बिजली देने के साथ ही जातिगत जनगणना कराने का वायदा भी किया। वही धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की लहर है लेकिन इसे आंधी और तूफान में बदलना है।
बरेली के रामगंगा मैदान पर प्रजापति, कश्यप और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बदायू के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंच से भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को 2014 और 2017 में ठगा गया है। कश्यप समाज के लोगो के लिए कहा गया कि हम आपका मुख्यमंत्री बनायेगे। भाजपा वाले हर जाति के लोगो को गुमराह करते रहे।
बीजेपी ने एक ऐसा मुख्यमंत्री दे दिया जिन्हें अपनी जाति के लोगो के अलावा किसी से कोई मतलब नही है। मुख्य सचिव से लेकर आईजी, डीआईजी, एसएसपी सभी ठाकुर है। इन लोगो ने केवल समाजवादियो को बदनाम किया और दबे कुचले लोगो के साथ अन्याय किया। ये 2022 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। ये बीजेपी के लोग बहरूपिया बनकर आएंगे लेकिन यूपी के लोग अब बीजेपी के बहकावे में नही आएंगे। सरकार बनते ही हम जाति के हिसाब से जनगणना करवाएंगे। बीजेपी के लोग हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखते है। इन्हें गरीबो की भूख भी चुनावी चश्मे से दिखती है। क्या मार्च के बाद गरीबो को भूख नही लगेगी लेकिन सपा हमेशा फ्री राशन देगी। हम केवल आटा, चावल नही देंगे, हम आटा चावल, नमक, घी, मसाले समाजवादी राहत पैक घर घर पहुचायेंगे।