कुंवर गांव। आंवला बदायूं मार्ग पर चलने वाले टैंपो चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे हैं जहां प्रशासन लापरवाह बना हुआ है । टैंपो चालक टैंपो में सवारियों को भूसा की तरह ठूंस ठूंस कर भर लेते हैं जिससे अक्सर हादसे का डर बना रहता है और कभी कभी हादसा हो भी जाता है पिछले पांच माह पहले आंवला बदायूं मार्ग पर बादल के पास गंभीर हादसा भी हो गया जिसमें टैंपो चालक सहित सात लोगों की जानें चली गईं। फिर भी परिवहन विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन नहीं चेता कुछ समय के लिए सख्ती हुई लेकिन टैंपो चालक फिर पुराने ढर्रे पर आ गए । और टैंपो में ठूंस ठूंस सवारियां भर रहे हैं। चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड भी बैठे बैठे देखते रहते हैं । लेकिन वह टैंपो चालकों से भी कुछ कहना मुनासिब नहीं समझते । परिवहन विभाग की तरफ से इन टैंपो चालको के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है केवल खानापूर्ति करके इनको छोड़ दिया जाता है। जहां रोड पर बिना परिमट ,बिना फिटनेस ,बिना लाइसेंस, इंश्योरेंस के टैंपो दौड़ते रहते हैं । लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा इनको नहीं पकड़ा जाता है ।
इस संबंध में पीटीओ रमेशचंद्र प्रजापति का कहना कि हम जब भी जाते हैं कार्यवाही करते हैं यह सब स्थानीय पुलिस की सांठगांठ में चल रहा है इसपर रोकथाम करना अकेले परिवहन विभाग के वश में नहीं है स्थानी पुलिस को भी देखना चाहिए।
रिपोटर – तेजेन्द्र सागर