बदायूं। दिनांक 29/12/2021 को युवा मंच संगठन के नगर प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग जनपद बदायूं एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को इंद्राचौक मार्ग पर हनुमान मंदिर के समक्ष बिजली का ट्रांसफार्मर के लिये चबूतरा बनाये जाने का विरोध करते हुये सौंपा गया। इस मौके पर युवा मंच संगठन नगर बदायूं के प्रभारी विकास पटेल व नगरध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा की धर्म आस्था के साथ विधुत विभाग की यह हरकत असहनीय है ज्ञापन के विषय का संज्ञान गंभीरता से लेते हुये राजमन्त्री महेश चंद्र गुप्ता ने युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों को अश्वस्त करते हुये विधुत विभाग त्वरित मंदिर से यह चबूतरा दूसरी उपयुक्त जगह पर बनाये जाने के आदेशित किया गया । इस विषय पऱ युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपना विवेक खो दिया है की जो बदायूँ स्थित इंद्रा चौक मार्ग पंडित पेट्रोल पम्प के समक्ष स्तिथ श्री हनुमान मंदिर पऱ विधुत विभाग ने एक पक्का चबूतरा बना डाला जो पूर्ण रूप से बहुत गलत है चबूतरा बनाते समय दीवाल पर लिखी हनुमान चालीसा को भी दवा दिया गया है जिसके समक्ष भगवान हनुमान जी का मंदिर है जहाँ मंगलवार और शनिवार को भक्तजन पूजा अर्चना करते है और बड़े स्तर पऱ भीड़ भक्तजनो की भीड़ जुड़ती है, ऐसे स्थान को चिन्हित कर भक्तों की जान को खतरे मे डालकर विजली विभाग ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी कर रहा है आस्था के मंदिर के पास बिजली विभाग का यह खिलवाड़ भक्तजनो के लिये जानलेवा साबित होगा पहले भी बिजली विभाग की अंडर ग्राउंड केबल से कई निर्दाेष लोगों की जान जा चुकी है और अब ऐसी जगह बिजली विभाग ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बना जहाँ आम जनता श्रद्धांलू मंदिर पऱ पूजा अर्चना करते है बिजली विभाग क्यों बार-बार खूनी खेल खेलने को तैयारी कर रहा है यह मानको के विरुद्ध ट्रांसफार्मर लगवा रहा है युवा मंच संगठन इसका कड़ा विरोध दर्ज़ करता है और विधुत विभाग को आश्वशत कर देना चाहता है की अगर हनुमान मंदिर के समक्ष ट्रांसफार्मर लगा तो मंदिर के भक्तों और श्रद्धांलुओं के साथ संगठन आंदोलन करने को विवश होगा चबूतरा बनवाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना आवश्यक है। इस अवसर मयंक राज विराज पाठक मोनू पंडित राजा दिवाकर राजा सिंह मनोज गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।