कुंवर गांव । कस्बा कुवर गांव में बदायूं की तरफ से ओवरलोड गन्ना लाद कर जा रहा एक ट्रक का पहिया पंचर हो जाने के कारण कस्बे में पलट गया जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गयाघटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे की है जहां एक ट्रक ओवरलोड गन्ना भरकर बदायूं की तरफ से आंवला की तरफ को जा रहा था तभी कस्बा कुंवर गांव में थाने के समीप ट्रक का पहिया पंचर हो जाने के कारण गन्ना भरा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया जहां आवागमन ठप हो गया गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था जहां शनिवार को ट्रक से गन्ना खाली करवा कर ट्रक के लिए क्रेन द्वारा सीधा करवाया गया जहां जाम की स्थिति बन गई यहां थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ जाम को खुलवाया। परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते ट्रक वाले क्षमता से अधिक ट्रक में गन्ना लादकर रोड पर फर्राटा भरते रहते हैं लेकिन इनपर परिवहन विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जहां कभी कभी हादसे भी होते रहते हैं ।इस संबंध में एआरटीओ सोहेल अहमद का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है और चलती रहेगी Post Views: 288 Post navigation उसावाँ थाना प्रांगण में समाधान दिवस आयोजित किया महराजगंज: यादों में जिंदा हैं अमर शहीद पंकज त्रिपाठी