सिलहरी। थाना कुमार गांव के क्षेत्र ग्राम बल्लिया में चोरी का मामला सामने आया ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही चोरों ने अपने हाथों की सफाई दिखाना शुरू कर दी आइए हम बताते चलें कि 27-12-2021को ऐसा ही एक मामला कुमार गांव क्षेत्र के ग्राम बल्लिया मे सामने आया है जहाँ महेन्द्र सिंह बाल्मिकी के घर से चोरों ने हज़ारों रुपय का माल जेबर चोरी कर लिया महेन्द्र सिंह बाल्मिकी का कहेना है कि हम सब लोग अपनी पोती की सादी के लिए लगभग 15 दिन पहले जो भी हमारे पास पैसा था

हम लोग उन पैसों अपनी पोती की सादी के लिए माल जेबर और जो भी गोद भराई की रस्म का सामान ससुराल से आया था उस सभी सामान को एक जगह इकट्ठा कर कर बक्से मे रखकर बक्से में ताला लगा दिया था उस सामान को रखकर 15 दिन पहले हम लोग दिल्ली चले गए थे महेन्द्र सिंह का कहेना है कि आने बाले तोहार फुलारा दूज को मेरी पोती की बारात आ रही है लड़की के पिता का नाम सुभाष वाल्मीकि और दादा जी का नाम महेंद्र सिंह बाल्मीकि जोकि अलग-अलग रहते हैं घर की दूरी लगभग 100 मीटर के आसपास की है 27 ,12, 2021 को सुभाष ने अपने घर ग्राम बल्लिया में अपने घर के गेट का ताला खोला और सामान को लोटपोट देख के होश उड़ गए और वह चीख-पुकार मचाने लगा चीख-पुकार सुन पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए एकत्रित होने के बाद लोगों ने पूछा कि क्या हो गया है तो वह रो रो के कहने लगा कि किसी ने मेरे घर में चोरी कर ली सब सामान ले गए सुभाष बाल्मीकि ने अपने पिताजी को फोन किया और बताया के पिताजी घर में चोरी हो गई

और चोर सारा सामान ले गए यह सुनते ही सुभाष बाल्मीकि के माता और पिता दोनों लोग दिल्ली से चल दिए 28,12, 2021 को वह भी अपने घर पर आ गए उन्होंने अपना गेट खोला तो अंदर के कमरे के गेट के ताले टूटे हुए थे वहीं पर एक हथौड़ी दो चाबी के गुच्छे पड़े हुए थे उन्होंने कमरे में अंदर जाकर देखा उनके कमरे में भी सामान लोटपोट पड़ा हुआ था इन दोनों घरों में यह 15 दिन के बीच मैं हुई है सुभाष बाल्मीकि का कहना है ना ही तो हमारे पास जमीन है और ना ही कुछ जो भी हमारा माल जेवर था वो चोरी हो गया साहब हम अपनी लड़की की शादी कैसे करें।

रिपोर्टर – राम तीरथ