किक्रेट के आयोजन एवं महिलाओं, बच्चों के कार्यक्रमों से क्लब में बंधा समां सी डी ओ और एस पी सिटी ने आयोजकों दी बधाई
बदायूं। बदायूं क्लब द्वारा आयोजित किये जा रहे वार्षिक खेल समारोह के दूसरे दिन उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता द्वारा अपने पिता स्व. बाबूराम माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेण्ट में सीनियर व जूनियर वर्ग में हुये मैचों में सदस्यों ने जमकर आनंद लिया ।
मनोंरजन खेलों में महिलाओं ने खूब जोर अजमाइश भी की। सुबह 8 बजे आयोजित हुये किक्रेट के प्रथम मैच में बच्चो ने शानदार खेल दिखाया। रोमांचक मैच में शिंजन विशाल की टीम विजयी रही। पहले खेलते हुए शिंजन की टीम ने 88 रन बनाये जबाब में पर्व की टीम 80 रन ही बना सकी। इस तरह पर्व अग्रवाल की टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में इकजोद दुआ मैन ऑफ द मैच रहे।
जूनियर खिलाड़ियो में आगम, दर्श, अंश, पर्व, आर्यन, आरुष, सार्थक, हर्षित ने दमखम दिखाया। उसके बाद हुये सीनियर खिलाड़ियों के मैच में अक्षज रस्तोगी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक स्कोर इकजोत दुआ का रहा, मयूर एवं आशीर्वाद वशिष्ठ ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। गौरव एवं कप्तान चित्रांश सक्सेना ने दो दो विकेट लिये। 155 रन के लक्ष्य के लिए चित्रांश की टीम ने दो ओवर शेष रहते हुये लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच के हीरो रहे ईशान मेंहदीरत्ता ने नाबाद रहते हुए 77 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। चित्रांश, अक्षत अशेष एवं ज्योति मेंहदीरत्ता ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। विजयी छक्ता सुधांशु शर्मा ने लगाया। अम्पायर के रुप में राजीव कुमार एवं अक्षत दीक्षित उपस्थित रहे। मैच खेलने वाले सदस्यों में विजयी टीम में संजय रस्तोगी, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मनीष सिंघल, गौरव रस्तोगी, दिवम विशाल, डॉ. आदित्य हरी गुप्ता रहे जबकि उपविजेता टीम में नितिन गुप्ता, दिनेश मदान, सुरेन्द्र सिंह, परविंदर सिंह, आशीष सिंघल, आशीर्वाद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने बधाई देते हुये अपने पुराने दिनों की याद भी साझा की।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौळान ने मन, मस्तिष्क एवं संस्कार के तालमेल के साथ शारीरिक गतिविधियों की आवश्यक्ता के ऐसे आयोजनों की जरुरत को आवश्यक बताया। दोनों अतिथियों का क्लब की ओर सम्मान किया गया। इसके बाद क्लब सदस्यों के परिजनों हेतु आयोजित मनोंरजन खेंलों में महिलाओं, बच्चों ने खूब आनंद लिया। टक ऑफ बाल, कुर्सी रेस, बाल-बाल, आदि मनोंरजन खेलों में सदस्यों ने खूब आनंद लिया। सभी विजयी सदस्यों को अंत में उपहार प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
सचिव डॉ. अक्षत अशेष के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों में अर्जुन, स्तुति, गहना, रिद्धि, आगम, अंश, नव्या का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. एस. के. गुप्ता, ज्योति मेंहदीरत्ता, रमेश कुमार गुप्ता, मंजुल शंखधार, नितिन कुमार, संजीव वैश्य, पम्मी मेंहदीरत्ता, शोभित वैश्य, गुंजन वैश्य, राजीव सिंघल, रेशू, ऋचा अशेष, श्वेता मेंहदीरत्ता, साधना रस्तोगी, शिवानी सिंघल, नम्रता रस्तोगी, सरोज रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। आभार मनीष सिंघल ने किया एवं संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।