सहसवान। ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल के कक्षा 6,7,8 के एक,एक बालक,बालिकाओ ने किया प्रतिभाग।बीआरसी पर एआरपी ओमप्रकाश,सोमेंद्र कुमार,जमील अहमद के निर्देशन मैं आयोजित प्रतियोगिता 11 बजे से 1 बजे तक संचालित की गई जिसके उपरांत खंडशिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार के निर्देशन मैं परीक्षक आफताब अहमद,संजय कुमार,सम्मी गुप्ता,मोहनपाल सिंह,वैभव ताबड़ा,सुरेंद्र सिंह,सचिन वैश्य ने मूल्याकंन किया,जिसमें ब्लॉक के 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चो का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।


इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चो को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने कहा 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों के चयनित विद्यालयों को 1000 रुपये की राशि भेजी जाएगी,जिससे बच्चे मॉडल तैयार कर जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी मैं प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर इक़बाल अहमद,रामप्रताप,पंकज माहेश्वरी,अशोक यादव,अजयपाल सिंह,मधु उपाध्याय,सुनील कुमार,मुकेश मोहन,रत्नेश कुमार,दीपक साहू,परवेज़ अनवर,मुकेश मोहन,माहेश्वरी देवी,यास्मीन, जयप्रकाश,अहद अहमद सहित सभी शिक्षक और कोल्हाई विद्यालय का समस्त स्टाफ और समस्त बीआरसी स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर प्राथमिकी शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्य्क्ष अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता