बदायूं l वर्तमान समय में जंगल में घूमने वाले संरक्षित जीव जंतु( नील गाय, बंदर, जंगली सूअर, मोर इत्यादि) तथा स्वतंत्र गौ वंश का जीवन किसानों द्वारा फसलों को बचाए जाने हेतु लगाए गए ब्लेड वाले तारों कि वजह से खतरे में पड़ गया है, आए दिन ये बेजुवान कट कट कर इलाज के आभाव में मर रहे हैं। पशुओं की इस दयनीय स्थिति और किसानों की फसलों को भी बचाने हेतु जिले के वनाधिकारी श्री विवेक कुमार गुप्ता तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अरूण जादौन ने किसानों से अपील की है कि ब्लेड वाले तारों को तत्काल प्रभाव से हटा कर सादा वाले तार लगाए जाएं , जिससे इन वन्य जीवों और घुमंतू गौ वंश को चोटिल होकर मरने से बचाया जा सके, और जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके विरूद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई के साथ कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही साथ जो लोग अपने खेतों और घरों में करंट वाले तार लगा रहे हैं वो भी पशुओं पर क्रूरता को प्रदर्शित करता है, जिन्हें भी ना लगाने के आदेश जनपद वनाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने दिए हैं। ऐसा कोई भी काम जिससे पशुओं को हानि या तकलीफ होती है पशु क्रूरता के अन्तर्गत आता है जिसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के साथ कड़ा जुर्माना भी लगाया जाएगा ।