★कैरम, शतरंज एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में सदस्यों ने दिखाया दमदख।


बदायूं। 26 दिसम्बर बदायूं क्लब के तत्वावधान में क्लब सदस्यों हेतु दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह 2021 के प्रथम दिवस सांय आयोजित कैरम, शतरंज एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने अपने दमखम से प्रतिभाग किया।

आयोजन में युवा, बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। क्लब सभागार में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में हुये मुकाबलों में सीनियर वर्ग 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में नरेश चन्द्र शंखधार जबकि उपविजेता उपेन्द्र गुप्ता रहे। सीनियर वर्ग 30 से 50 वर्ष आयु वर्ग में नवनीत प्रताप एवं श्रीकातं मिश्रा संयुक्त रुप से विजयी रहे जबकि सुमित मिश्रा द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में सार्थक सक्सेना विजेता रहे एवं उपविजेता हर्षित सक्सेना रहे। जूनियर वर्ग 15 से कम आयु वर्ग में प्रयान शोभित वैश्य प्रथम एवं आदित्य नितिन कुमार द्वितीय रहे।


टेबिल टेनिस सीनियर वर्ग 30 से 50 वर्ष आयु वर्ग में यश डॉ. अजीत पाल सिंह प्रथम एवं शुभम गर्ग द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग में यश वर्मा प्रथम विजेता रहे एवं उपविजेता प्रयान शोभित वैश्य रहे। शतरंज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग 30 से 50 वर्ष आयु वर्ग डॉ. श्रीकान्त मिश्रा विजयी रहे एवं अक्षज रस्तोगी द्वितीय रहे।

शतरंज के महिला वर्ग में ऋचा अशेष प्रथम विजेता रही एवं मंदाकिनी द्वितीय रहीं। जूनियर वर्ग 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में पर्व अग्रवाल एवं शिंजन विशाल संयुक्त रुप से विजेता रहे। जूनियर वर्ग 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग में अर्जुन प्रथम एवं अंश सिंघल द्वितीय रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत करते हुये कहा, कि बदायँू क्लब जनपद की अग्रणी सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था है, जो स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक उद्देश्यों के लिए कार्य करती हैं, साथ ही खेल जैसे उत्कृष्ट आयोजनों से निश्चित रुप से सदस्यों को ऊर्जा मिलती है। रेफरी के रुप में अक्षत दीक्षित एवं राजीव कुमार का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष, क्रीड़ा सचिव कुलदीप रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, रविन्द्र मोहन सक्सेना, मनीष सिंघल, का सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं में सचित वैश्य, नितिन कुमार, ईशान मेंहदीरत्ता, प्रणय ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में शोभित वैश्य, नरेन्द्रचन्द्र शंखधार, सोनरुपा विशाल, गुन्जन वैश्य, दिवी प्रमुख, अंशुल रस्तोगी, सुशील शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। अन्त में सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।