बदायूं। आज 26 दिसंबर 2021 को अपना दल एस बदायूं जिला कार्यकारिणी की बैठक मंडी समिति गेस्ट हाउस में संपन्न हुई,लक्ष्य 2022 को लेकर संगठन पर जोर दिया गय,प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नदीम अशरफ ने कहा कि अपना दल एस के विचारो को जन जन तक सभी कार्यकर्ता पहुंचाएं,और और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाने,क्योंकि हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसके अधिकार दिलाने का कार्य करती हैं,जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी अपना दल एस एक परिवार की तरह जिसमे सभी लोग एक समान हैं,कोई जाति धर्म और छोटा बड़ा नही है,जिलाउपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल एक ऐसी नेता हैं जो जाति धर्म की बात न करके सामाजिक न्याय की बात करती हैं, जिसके कारण आज देश की राजनीति को एक नए प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया है आज की बैठक में कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा हुई,जिसमे तेज तर्रार युवा नेता साहिल सिंह पटेल को जिलाध्यक्ष युवा मंच का दायित्व मिला आपको बता दें साहिल सिंह पटेल छात्र राजनीति में विगत में सक्रिय रहे हैं वर्तमान में ग्राम पंचायत भरकुईयां से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं,युवाओं एवम छात्रों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते हैं,श्री पटेल के पार्टी में शामिल होने से पार्टी में युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी बड़ेगी,आम आदमी पार्टी छोड़कर आए एडवोकेट रितेश शर्मा (नितिन) को जिलाध्यक्ष बिधिमंच,अनिल पटेल जिलासचिव,बिलाल कादरी जिला महासचिव,चक्रेश कुर्मी जिलामहासचिव,शिवम पटेल जिलासाचिव छात्र मंच,सोमेंद्र पटेल जिला सचिव युवा मंच नियुक्त किए गए,संचालन वरिष्ट उपाध्यक्ष योगेश पटेल ने किया,उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर पटेल,एडवोकेट अतुल पाल,जिलामहासाचिव डॉक्टर पंकज राठौर,महासचिव युवा लोकेश उर्फ जुगनू ठाकुर,जिला सचिव देशपाल सोलंकी,पूर्व महासचिव अक्षय उर्फ दिनेश पटेल,जिला सचिव प्रशांत पटेल,उपाध्यक्ष धीरपाल,जिला सचिव छात्र मंच मुदित पटेल,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे,और दर्जनों ने पार्टी की सदस्यता ली।