कुंवर गांव। मिशन शिक्षण संवाद प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक समागम कार्यशाला प्रयागराज (उ.प्र.) में आयोजित की गई ।
मिशन शिक्षण संवाद कई वर्षो से बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है । जिसमें मिशन शिक्षण संवाद टीम प्रयागराज द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया ।
जिसमे बेसिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के नवाचारी शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें सभी जनपदों के आगंतुक शिक्षको द्वारा अपने विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों व नवाचारों का प्रस्तुतिकरण दिया गया ।
जिसमे जनपद बदायूं से पांच शिक्षक सचिन सक्सेना ,उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा वि. क्षे.सालारपुर, डाॅ.रैना पाल, संविलियन विद्यालय आमगांव वि. क्षे.जगत, ओमेंद्र प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय नवादा मधुकर वि. क्षे.दातागंज, सुशांत सक्सेना, संविलियन विद्यालय परसिया, वि. क्षे. आसफपुर, पवन भारती, प्राथमिक विद्यालय बसेला, वि. क्षे. दातागंज को अपने विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों व नवाचारों के लिए प्रवीण कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, प्रदीप कुमार पाण्डेय, उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य, प्रयागराज, अब्दुल मुबीन, सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय , लखनऊ (उ. प्र.), मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।
। इस कार्यशाला में अतिथि के रूप में बीएसए वाराणसी, बीएसए जौनपुर, कार्यशाला के सफल आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मिशन के संस्थापक विमल कुमार, अंतरिक्ष शुक्ला, वीरेंद्र परनामी , अवनेंद्र जादौन, आदि समस्त मिशन परिवार की टीम की सराहनीय उपस्थिति रही ।
रिपोटर – कुलदीप प्रजापति