बिसौली। शनिवार को हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष केपी मौर्य के आवास पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत नियमों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन दिवस मनाया गया जोकि हमारे सनातन संस्कृति को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य ने कहा ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है.
भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं.
हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष
केपी मौर्य ने कहा
तूलसी को वृक्ष ना जानिए, 
गाय ना जानिए ढौर।।
माता-पिता मनुष्य ना जानिए,
ये तीनों नन्द किशोर।।
तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है.
भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा पद्मपुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगता है तो इतना करने भर से उस मनुष्य को गंगास्नान और 10 गोदान का फल मिल जाता है तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता हैं | इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य नगर अध्यक्ष के पी मौर्य चंदन
सचिन कुमार तुषार वाल्मीकि रूपेश वाल्मीकि विजेंद्र वाल्मीकि
भाजपा नगर मंत्री सिद्धार्थ गोयल भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह हरिओम शाक्य आदि मौजूद रहे |

रिपोर्टर – अभय राज सिंह