अधिवक्ताओं की ने कहा मुन्सिफ न्यायालय स्थापित होनें तक धरना हड़ताल जारी रहेगा

दातागंज। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 23 वें दिन भी धरने पर वैठे रहे उन्होंने मुंसिफ न्यायालय की स्थापना में देरी के लिए प्रसासन को जिम्मेदार ठहराया। आराम सिंह यादव ने कहा कि प्रसासन अधिवक्ताओं का विश्ववास खो रहा है सरकार का नारा है कि सभी को सस्ता एवं शुल्भ न्याय मिले लेकिन दातागंज में वर्ष 2008 से मुन्सिफ न्यायालय स्वीकृत है उसके वाद भी आज तक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ती नहीं हुई है जिसके कारण तहसील के वासिन्दे को जिला मुख्यालय भागना पड़ता है जिसके कारण धन एवं समय की वर्वादी होती है। दातागंज वार वेलफेयर एसोसियसयन के अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि जब तक मुन्सिफ न्यायालय स्थापित नहीं हो जाता तब तक न्यायालय का कोई कार्य नहीं करेगें और सयुक्त रूप से धरने पर वैठे रहेगें, तमाम राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन समर्थन दे चुके हैं और सरकार की भी मन्सा है कि हर व्यक्ति को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिले उसके वाद भी प्रसासन 13 वर्ष से कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है धरने में आराम सिंह यादव, नरेन्द्र पाल सिंह यादव, पीयूष मौर्य, आशा दीक्षित, कुलदीप सक्सेना, सर्वेश शर्मा, राजेंद्र कुमार, दिनेश कठेरिया, उमेश सक्सेना, अतुल कुमार सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राठौर, दिनेश वाबू सक्सेना, चन्द्र पाल सिंह यादव, जानकी प्रसाद, धर्मेन्द्र पाल सिंह, मदन वाबू सक्सेना, जसवीर सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे।